Posted in

UP SUB-INSPECTOR VACANCY 2025

Up sub-inspector vacancy 2025 अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस मे उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदो पर सीधी भर्ती के 4242 पदो के लिए विज्ञापन आमंत्रित किए गए है।अगर आप भी स्नातक की डिग्री रखते है तो यह आप के लिए सुनहरा मौका है इस भर्ती प्रक्रिया मे सम्मलित होने के लिए आवेदक को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।

कैसे करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)-

• प्रत्येक आवेदक को एक यूनिक ईमेल आईडी और एक यूनिक मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा, जो परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अपरिवर्तनीय होगा।

• आवेदक अपना पंजीकरण आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट का उपयोग करके पूरा कर सकते है।

• केवल 10वी स्टैंडर्ड प्रमाणपत्र मे अंकित विवरण ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के लिए मान्य होगा।

• पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अंकित आवेदक का नाम, लिंग और जन्मतिथि 10वी स्टैंडर्ड प्रमाणपत्र मे दी गई जानकारी से पूर्णता मेल खाना चाहिए।

पदो का विवरण-

क्रम संख्याश्रेणी संख्या
1अनारक्षित 1705
2EWS422
3अन्य पिछड़ा वर्ग 1143
4अनुसूचित जाति 890
5अनुसूचित जनजाति 82

आवेदन का समय सारणी-

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12-08-202511-09-2025
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 12-08-202511-09-2025

आवेदन शुल्क-

सामान्य/EWS/अन्य पिछड़ा वर्ग 500/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 400/-

योग्यता-

भारत मे विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता।

लिखित परीक्षा-

1सामान्य हिन्दी 40100
2 मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान 40100
3संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 40100
4मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धीलब्धि परीक्षा 40100

लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे (120 मिनट) होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 160 होगी।

(Note- अधिक जानकारी के लिए कृपया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर देखे)