Posted in

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क वैंकसी 5180 पद

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क वैंकसी 5180 पद

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क वैंकसी 2025 भारत की नंबर वन बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 6589 पदो पर जूनियर एसोसिएट (क्लर्क ) कि भर्ती के लिए आवेदन माँगा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है इनमे 5180 पद रेगुलर वैंकसी जबकि 1409 पद बैकलॉग श्रेणी में निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो 26 अगस्त 2025 तक भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।अगर योग्यता की बात की जाए तो आवेदक के पास किसी भी विषय मे स्नातक या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना चाहिए।परीक्षा दो चरणों मे होगी।प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 और मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 मे होगा। परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन होगा इसके अलावा नेगेटिव मार्किंग को भी रखा गया है जो 1/4 रखा गया है।

कुल पद-कुल पद 5180 है जो इस प्रकार है

  • अनारक्षित-2255
  • एसी-788
  • एसटी-450
  • ओबीसी-1179
  • EWS-508

योग्यता -किसी भी विषय मे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता।

आयु-20 वर्ष से 28 वर्ष तक।

फीस-

  • जनरल/ओबीसी-750/-
  • SC/ST-Nil

Syllabus-प्रारंभिक परीक्षा 

  • English language- 30 questions-30marks-20min
  • Numerical ability- 35 questions-35marks-20min
  • Reasoning ability-35 questions- 35marks-20min

कुल 100 प्रश्न 100 अंक और समय एक घंटा होगा इसमें नेगेटिव मार्क 1/4 होगा।

किन किन राज्यों में vacancy है-

  • उत्तरप्रदेश-514
  • बिहार-260
  • राजस्थान -260
  • गुजरात-220 
  • उत्तराखंड -127
  • छत्तीसगढ़ -220
  • दिल्ली-169 
  • पंजाब -178
  • झारखंड -130

(Note- यह लेख सिर्फ सूचना के उद्देश्य से है।अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट को चेक करे ।)