HF-DELUXE PRO BIKE हीरो मोटो कॉर्प कंपनी द्वारा बनाया गया एक शानदार टू व्हीलर मोटरसाइकिल है |
हीरो मोटो कॉर्प एक ऐसी कंपनी है जो टू व्हीलर बाइक बनाने में काफी अग्रणी कंपनी है|
हीरो मोटर क्रॉप ने एचएफ डीलक्स बाइक की सफ़लता देखते हुए, इसके मॉडल मे बेहतरीन परिवर्तन किया है|
यह बाइक बाजार मे HF-DELUXE PRO BIKE के नाम से मार्केट मे उतारा गया है | यह बाइक अपने सेगमेंट मे लोगो के दिलो पर कई सालो से राज कर रहा है यह बाइक मज़बूती के साथ-साथ शानदार माइलेज के लिए भी जाना जाता है| अगर पिछले साल की बात करे तो ये बाइक भारत मे अच्छी खासी बिक्री देखा गया है गांव हो या शहर यह बाइक चलने मे काफी अच्छा माना जाता है|
HF-DELUXE PRO BIKE का सीधा टक्कर भारत मे होंडा शाइन100 सीसी, बजाज प्लैटिना बाइक और टीवीएस स्पोर्ट्स के साथ माना जाता है|
HF-DELUXE PRO BIKE अभी चार कलर्स blackgrey stripe,blackred stripe,blacknexus blue, black funklime yellow मे उपलब्ध है| इस बाइक मे बड़े परिवर्तन की बात करे तो इसमे एलईडी लाइट, डिजिटल मीटर और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है जो इस बाइक के लुक को और बेहतर बना देता है|
कीमत-एचएफ डीलक्स प्रो बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 73550 रुपए रखा गया है।
फीचर-एचएफ डीलक्स प्रो बाइक मे फीचर की बात करे तो इसमे डिजिटल मीटर, ट्यूबलेस टायर और एलईडी लाइट जो हेड लाइट के ऊपर दिया गया है जो इस बाइक को और शानदार बना देता है|
फ्यूल टैंक-अगर इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो यह 9.6 लीटर क्षमता की फ्यूल टैंक के साथ आता है|
सस्पेंशन-अगर इसके फ्रंट सस्पेंशन की बात करे तो इसमे टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर का प्रयोग क्या हो गया है वही बात करे रियर सस्पेंशन की तो इसमें 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर का प्रयोग किया गया है |
टायर्स-अगर इसके टायर की बात करें तो इसके फ्रंट टायर 80/100-18m/c 47p का ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है वही रियर टायर की बात करें तो इसमें 80/100-18m/c 54p का ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है जो काफी बेहतर माना जाता है|
इंजन-अगर इसके इंजन की बात करे तो यह 97.2cc एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC के साथ आता है| जो 5.9kw@8000rpm का अधिकतम-पावर जनरेट करता है|
ब्रेक-HF-DELUXE PRO BIKE मे ब्रेक कि बात कि जाए तो इसमे तो इसके front ब्रेक मे 130mm का ड्रम ब्रेक लगा है | वही rear ब्रेक की बात करे तो इसमे 130mm का ड्रम ब्रेक, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है |
माइलेज-अगर माइलेज कि बात करे तो यह 70km/लीटर का लगभग माइलेज निकाल देती है |