Posted in

बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती 2025

बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती 2025

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के कुल 935 रिक्त पदो पर नियुक्ति हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित क्या गया है यदि आप भी शिक्षा विभाग मे सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो यह आवेदन आप के लिए हो सकता है।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 27-08-2025
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26-09-2025

कुल पद-

अनारक्षित374
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग93
अनुसूचित जाति150
अनुसूचित जनजाति10
अत्यंत पिछड़ा वर्ग168
पिछड़ा वर्ग112
पिछड़े वर्गो की28
935

शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री।
वेतनमान-प्रारंभिक वेतन स्तर-5,मूल वेतन-29200/-
आयु-दिनांक 01-08-2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एंवम अधिकतम  जनरल कैटगरी पुरुष 37 वर्ष ,महिला 40 वर्ष और अन्य कैटगरी वाइस छूट दिया गया है।
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा (objective) का आयोजन किया जायेगा।
इसमे साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

सिलेबस-

सामान्य भाषासामान्यअंग्रेजी
(30अंक)
सामान्य हिन्दी
(70अंक)
100 प्रश्न 2 घंटे100 अंक (30%अंक पाना अनिवार्य)
सामान्य अध्ययन 100 प्रश्न 2 घंटे100 अंक
सामान्य योग्यता100 प्रश्न2 घंटे100 अंक


नोट-
प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

आवेदन करने के आवेदक को OTR करना अनिवार्य है।

कैसे करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)-

• प्रत्येक आवेदक को एक यूनिक ईमेल आईडी और एक यूनिक मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा, जो परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अपरिवर्तनीय होगा।

• आवेदक अपना पंजीकरण आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट का उपयोग करके पूरा कर सकते है।

• केवल 10वी स्टैंडर्ड प्रमाणपत्र मे अंकित विवरण ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के लिए मान्य होगा।

• पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अंकित आवेदक का नाम, लिंग और जन्मतिथि 10वी स्टैंडर्ड प्रमाणपत्र मे दी गई जानकारी से पूर्णता मेल खाना चाहिए।

(अधिक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in को देखे)